

Jamtara (Jharkhand) : झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। शनिवार देर रात करमाटांड़-करौं मुख्य मार्ग पर दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल दुकान में काम करने वाले युवक को रोक कर उसकी बुलेट बाइक और नकदी लूट (Jamtara Bullet Loot) ली। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।

पीड़ित ने सुनाई पूरी आपबीती
पीड़ित अशोक मंडल, जो धरुवाडीह का रहने वाला है और एक मोबाइल दुकान में कार्यरत है, ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह दुकान बंद कर अपनी नई बुलेट बाइक (नंबर JH-21 Q 3824) से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में धरुवाडीह मोड़ के पास बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया।

उनमें से एक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटा दी जबकि दूसरा चाकू लेकर उसके पास आ गया। दोनों ने उसे धमकाकर बाइक और जेब में रखे ₹3,000 नगद छीन लिए।

बदमाशों ने धमकाकर स्टार्ट कराई बाइक
अशोक मंडल ने बताया कि बदमाश बुलेट को स्टार्ट नहीं कर पा रहे थे। इस पर उन्होंने डराते-धमकाते हुए खुद उससे बाइक चालू करवाई और फोफनाद की ओर फरार (Jamtara Bullet Loot) हो गए। दोनों बदमाश नकाबपोश थे और अंधेरे के कारण उनकी पहचान मुश्किल रही।
पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी चंदन तिवारी ने मौके का जायजा लिया और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित अशोक मंडल ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि लूटी गई बुलेट बाइक तीन महीने पहले ही खरीदी गई थी।
