रांची: Jamtara Emerges Ganja smuggling : साइबर क्राइम के मामले में एकाकएक झारखंड के जामताड़ा का नाम पूरी दुनिया में छा गया था। वहीं अब यहां से अलग-अलग तरह के अपराधों को भी अंजाम दिया जा रहा है। 1020 किलो गांजे की तसकरी में पुलिस जामताड़ा के आरोपी की तलाश कर रही है।
Jamtara Emerges Ganja smuggling : असम में पकड़ा गया था 1020 किलो गांजा
असम के गुवाहाटी में 16 मार्च 2024 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने एक गाड़ी पर लोड 1020 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ ड्राइवर को पकड़ा था। एनसीबी की जांच-पड़ताल में पता चला कि गांजे की खेप को मंगाने वाले तस्करों में जामताड़ा के नाला स्थित गांव सूर्यापानी का रहने वाला कालीपदो भंडारी शामिल है।
Jamtara Emerges Ganja smuggling : आरोपी के घर छापेमारी, 12,8000 रुपये व पिस्टल बरामद
इसी आपराधिक घटना के सिलसिले में शुक्रवार को जामताड़ा व नाला पुलिस के साथ संयुक्त रूप छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आरोपी के घर की तलाशी ली गई। मौके से एनसीबी की टीम ने 12,80,000 रुपये कैश व एक 7.65 एमएम की पिस्टल, एक 5.5 एमएम की एयर गन और नौ जिंदा कारतूस बरामद किया है।
Jamtara Emerges Ganja smuggling: फरार हो गया कालीपदो
छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को गांजा तस्करी का आरोपी कालीपदो नहीं मिला। इस दौरान आरोपित अपने घर से फरार हो चुका था। जामताड़ा पुलिस व एनसीबी की टीम कालीपदो की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
Jamtara Emerges Ganja smuggling : जामताड़ा से तार जुड़ने पर पुलिस अलर्ट
साइबर क्राइम के बाद अब तस्करी के मामले में जामताड़ा का नाम उभरने पर पुलिस काफी अलर्ट है। एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पिछले दिनों गुवाहटी एनसीबी की टीम को गांजे की बड़ी खेप मिली थी और इसके तार जामताड़ा से जुड़ रहे थे। एनसीबी की टीम के साथ नाला एसडीपीओ व नाला थाने की पुलिस ने संयुक्त तौर पर यह छापेमारी की, इसमें आरोपित के घर से भारी मात्रा में कैश व हथियार बरामद हुए हैं।
Jamtara Emerges Ganja smuggling : इंटरनेशनल ड्रग माफिया से जुड़ रहे तार
गुवाहाटी एनसीबी के हाथ लगे 1020 किलो गांजे की खेप की बरामदगी मामले में इंटरनेशनल ड्रग माफिया से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। एकसाथ इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद होने के कारण ऐसी आशंका से पुलिस व एनसीबी की टीम भी इन्कार नहीं कर रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गांजे की यह खेप नेपाल, बांग्लादेश या फिर म्यांमार के रास्ते असम तक पहुंचाई जा रही थी।
Jamtara Emerges Ganja smuggling : अलग-अलग ठिकानों पर खपाने की थी तैयारी
जिस गांजे की बरामदगी हुई है उसे आसाम के रास्ते दूसरे देशों में भेजने के बाद किसी बड़े ड्रग माफिया के जरिए ड्रग पैडलरों से अलग-अलग ठिकानों पर भिजवाकर खपाने की तैयारी थी। इसमें इंटरनेशनल ड्रग माफिया के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है। क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ एक साथ मिलने और इसे मंगाने में शामिल ड्रग माफिया इसे स्थानीय स्तर पर ना तो उपलब्ध करवा सकता है और ना ही इसके लिए लाखों की रकम का आसानी से भुगतान ही कर सकता है।