Home » Jamtara Police Success : जामताड़ा के करमाटांड़ से 58 लाख रुपये फिरौती के लिए अपराधियों ने दो युवकों को किया था अगवा, पांच गिरफ्तार

Jamtara Police Success : जामताड़ा के करमाटांड़ से 58 लाख रुपये फिरौती के लिए अपराधियों ने दो युवकों को किया था अगवा, पांच गिरफ्तार

Jamtara Police Success : पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर पेशेवर अपराधी हैं और हत्या, लूट, डकैती समेत कई मामलों की सजा काट चुके हैं।

by Anand Mishra
RAPE ARREST
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamtara (Jharkhand) : झारखंड के जामताड़ा जिले में पिछले दिनों करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो युवकों को अगवा किए जाने के मामले में पुलिस ने पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जामताड़ा व गिरिडीह पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान दोनों अपहृत युवकों को मंगलवार की देर शाम सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को भी धर दबोचा है। हालांकि, पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौकाने वाले साक्ष्य मिले हैं।

कई गंभीर आपराधिक मामलों में सजा काट चुके हैं गिरफ्तार अपराधकर्मी

पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर पेशेवर अपराधी हैं और हत्या, लूट, डकैती समेत कई मामलों की सजा काट चुके हैं। इन अपराधियों ने मिलकर एक ऐसा गैंग बनाया था जोकि साइबर अपराध से जुड़े लोगों को अगवा कर उनसे फिरौती के रूप में लाखों रुपये की मांग करता था। करमाटांड़ से अपहृत युवक पारटोल निवासी इकराम अंसारी के स्वजनों से इन अपराधियों ने 50 लाख रुपये की डिमांड की थी। जबकि बिराजपुर के रहने वाले आरिफ अंसारी से अपराधियों ने 8 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

गिरफ्तार आरोपी

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा के अलावा देवघर व गिरिडीह के भी रहनेवाले हैं। इस कांड में गिरफ्तार आरोपियों में देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसुमी गांव का आजाद अंसारी उर्फ नुनुवा, गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित भदवाकुर्द का मिस्टर अंसारी, जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के छायटांड़ सुब्दीडीह का समद अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर का शिवलाल मरांडी और करमाटांड़ के छायटांड़ सुब्दीडीह का अब्दुल हसीब शामिल है।

यह जानकारी बुधवार देर शाम जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस अपराधिक गैंग में जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और देवघर के अलावा भी अन्य जिलों के अपराधियों के शामिल होने की प्रबल संभावना है। पुलिस को गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाश है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

देशी कट्टा, कारतूस व अन्य सामग्री बरामद

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद ही जामताड़ा एसडीपीओ (SDPO) विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एसआइटी (SIT) का गठन किया गया था। गिरिडीह पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और अगवा करने के लिए इस्तेमाल किया गया बोलेरो भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। इस गैंग करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की संभावना है। इन अपराधियों में शामिल मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसुमी गांव के रहने वाले आजाद अंसारी उर्फ नुनुवा पर 2015-16 में मधुपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में बमबारी कर लूटपाट करने का मामला दर्ज हुआ था। इस घटना में तक दो लोगों की मौत थी हुई थी।

मुंह में ठूंसकर खिलाते थे रोटी, फिर चिपका देते थे टेप, करते थे पिटाई

पुलिस के अनुसार इन अपराधियों में से सबने अपने-अपने काम बांट रखे थे। पारटोल से अगवा हुए युवक को जानने वाले ने ही अपराधियों की मुखबिरी का काम किया और उसे साथ ले गया। इकराम को अगवा करने के लिए अपराधियों ने बाइक का इस्तेमाल किया। जबकि आरिफ को बोलेरो से अगवा कर अपने ठिकाने तक ये अपने अपराधी अपने साथ ले गए। जबकि पुलिस की गिरफ्त में आए शिवलाल के घर को इन अपराधियों ने अगवा युवक को रखने के लिए ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया।

अपराधी अगवा किए गए दोनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर और इनके मुंह पर टेप चिपका कर रख रहे थे। ताकि ना तो ये आसानी से भाग सकें और ना ही शोर ही मचा सकें। इनके मुंह पर से टेप सिर्फ इन्हें रोटी खिलाने के वक्त हटाया जाता था और इनके मुंह में अपराधी ठूंसकर रोटी डालते थे। अगवा करने के बाद से इन्हें सिर्फ एक बार खाने को दिया जाता था और शाम ढलने के बाद सुनसान ठिकाने पर ले जाकर इन्हें जमकर पीटा जाता था। ताकि इनके रोने-बिलखने की आवाज सुनकर इनके स्वजन फिरौती की रकम जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा दें।

Read Also: Jharkhand Jamtara Road Accident : जामताड़ा में सड़क हादसे में दो साल के मासूम की मौत, महिला समेत तीन की हालत गंभीर

Related Articles