Home » जामताड़ा में शराब की नकली फैक्ट्री पर छापा, लाखों की स्प्रीट जब्त

जामताड़ा में शराब की नकली फैक्ट्री पर छापा, लाखों की स्प्रीट जब्त

by The Photon News Desk
JAMTARA SHARAB RAID
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा/JAMTARA SHARAB RAID : उत्पाद विभाग और नगर थाना की पुलिस ने सदर प्रखंड के उदलबेड़ा गांव में शराब की नकली फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की नकली शराब जब्त की गई। वहीं ईंट बनाने के लिए रखे मिट्टी के ढेर में कई ड्राम स्प्रीट जब्त किया गया। इस कार्रवाई के लिए रांची से उत्पाद विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर समेत भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा अधिकारी मौजूद थे।

JAMTARA SHARAB RAID

कार्रवाई के दौरान आसपास के गांव के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। बता दें कि इसी गांव से मई 2023 में ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में नकली शराब बनाने का उद्भेदन किया गया था। बावजूद यहां शराब बनाने का धंधा काफी फलफूल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बनाई गई शराब की खपत बिहार में की जाती है। गिरिडीह सीमा होते हुए बुढई के रास्ते बिहार में.शराब खपाने का काम कई महीनों से किया जा रहा था।

READ ALSO : पुराना बाजार मस्जिद मार्केट में लगी आग, 15 दुकानें जली

Related Articles