Home » Jamtara theft news : मोबाइल देखते-देखते महिला को आई झपकी, दिन-दहाड़े घर में घुस कर 1.27 लाख रुपए ले उड़े चोर

Jamtara theft news : मोबाइल देखते-देखते महिला को आई झपकी, दिन-दहाड़े घर में घुस कर 1.27 लाख रुपए ले उड़े चोर

रील देखते-देखते उन्हें झपकी आ गई और तभी चोर पीछे से बांस का दरवाज़ा तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी तोड़ी और उसमें रखे पैसों से भरा बैग चुरा लिया।

by Reeta Rai Sagar
Jamtara loot case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamtara (Jharkhand): झारखंड के जामताड़ा जिले के पथरचपड़ा मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। यहां रहने वाली नाजनीन गजाला को मोबाइल पर रील देखते-देखते अचानक झपकी लग गई। करीब एक घंटे की नींद के दौरान उनके घर में चोर घुस गए और अलमारी से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि बैग में 1.27 लाख रुपये रखे थे। रुपए उनके पति तबरेज खान ने बैंक से लोन लेकर घर के काम के लिए रखा था।

घटना के वक्त सोई रह गई महिला

जानकारी के अनुसार, तबरेज़ खान गेरैज में मजदूरी करते हैं, लेकिन हाल ही में उनकी आंख में चोट लग जाने से वे पूरी तरह काम नहीं कर पा रहे हैं। घटना के समय उनकी पत्नी नाज़नीन घर पर थीं। रील देखते-देखते उन्हें झपकी आ गई और तभी चोर पीछे से बांस का दरवाज़ा तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी तोड़ी और उसमें रखे पैसों से भरा बैग चुरा लिया।

घर में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

एक घंटे बाद जब नाज़नीन की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी खुली हुई है। बैग गायब होने पर वे चीखने-चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार को संभाला। घटना की शिकायत जामताड़ा टाउन थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस चोरी से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read: http://Palamu Car Robbery Arrest : पलामू में कार लूटने के लिए चालक का गला काटने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, 23 दिनों में खुला ब्लाइंड केस

Related Articles

Leave a Comment