चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन को लेकर आम नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की है। शुक्रवार को जिला उपायुक्त चन्दन कुमार ने समाहरणालय परिसर से 6 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन्म-मृत्यु निबंधन जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया। ये जागरूकता वाहन अगले पांच दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। अभियान के तहत जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
अभियान के तहत दी जाएगी आम नागरिकों को जानकारी
जागरूकता वाहनों के माध्यम से स्थानीय भाषा ‘हो’ सहित हिंदी एवं ओड़िया भाषा में ध्वनि विस्तारक यंत्र, पोस्टर एवं पंपलेट के जरिए आम नागरिकों को जन्म-मृत्यु निबंधन के महत्व, प्रक्रिया एवं समय-सीमा की जानकारी दी जाएगी।
मौके पर उपस्थितगण
इस अवसर पर सिविल सर्जन भारती गोरती मिंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सबिता टोपनो, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर जन्म-मृत्यु का निबंधन कराकर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करें।
Read Also- Jharkhand Sports News : राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप झारखंड को मिले तीन पदक

