कर्नाटक: JDS MP Prajwal Revanna Arrested: कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपी जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।
उनकी गिरफ्तारी पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। परमेश्वर ने कहा कि हासन से सांसद प्रज्वल (33) के खिलाफ मामलों की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल को इस गिरफ्तारी से मदद मिलेगी।
JDS MP Prajwal Revanna Arrested: रात 12 के बाद पहुंचे थे प्रज्वल रेवन्ना
गृह मंत्री परमेशवर ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख से गुरुवार की रात 12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट के बीच यहां पहुंचे। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। अब्र उनके खिलाफ आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मैंने अधिकारियों से इस बारे में अभी चर्चा नहीं की है।
JDS MP Prajwal Revanna Arrested: कानून के अनुसार की जा रही कार्रवाई
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अभी तक यही पता चला है कि प्रज्वल को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सकीय जांच और न्यायपालिका के समक्ष उन्हें पेश करने जैसे जो भी कदम उठाने की कानून के अनुसार आवश्यकता होगी, वह सभी कार्यवाही की जाएंगी। इनमें उनसे पूछताछ करना भी शामिल है।’’
JDS MP Prajwal Revanna Arrested: जिनके साथ गलत हुआ है वो आगे आएं
मंत्री ने कहा कि उनके आव्रजन कागजात को मंजूरी मिल जाने के बाद उन्हें हवाई अड्डे से बाहर लाया गया। उनके पास राजनयिक पासपोर्ट था इसलिए सब आसानी से हो गया। उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। परमेश्वर ने कहा कि जिन लोगों को प्रज्वल कारण परेशानी हुई है, वे आगे आएं और एसआईटी एवं पुलिस से शिकायत करें। हम उन्हें हर तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे।
Read Also-एयपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार हुए निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना, पुलिस कर रही पूछताछ