पटना : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का दामन थाम लिया है। यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।
15 वर्षों तक JDU से जुड़े रहे डॉ. सुनील कुमार
डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन बाबू की छवि से प्रभावित होकर राजनीति में कदम रखा था और 15 वर्षों तक JDU के साथ निष्ठा पूर्वक काम किया। लेकिन अब उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार की पहले जैसी प्रशासकीय और मानसिक स्थिति नहीं रही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब चाटुकारों से घिर चुके हैं और पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं रह गई है।
मुकेश सहनी की आंखों में दिखा बिहार का ‘विकास मॉडल’
VIP में शामिल होने के पीछे एक दिलचस्प कारण बताते हुए डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी अपनी आंख दिखाने मेरे पास आए थे, लेकिन उनकी आंखों में मुझे बिहार का संपूर्ण विकास विजन दिखाई दिया। जहां-जहां उनकी नजर जाती थी, वहां-वहां मुझे बिहार का हर कोना घूमता दिखा। यही कारण है कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने डॉक्टर मित्रों को भी VIP से जोड़ने का निर्णय ले चुके हैं।
VIP पार्टी को बताया असली सुशासन का वाहक
डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और VIP पार्टी के पास ही असली सुशासन का विजन मौजूद है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पास विकास का स्पष्ट एजेंडा है, जो बिहार के हर वर्ग के लिए काम करेगा। यही वजह है कि मैं और मेरे सहयोगी VIP में शामिल हुए हैं।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी का हमला: बिहार में ‘निरंकुश’ शासन
VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इस मौके पर बिहार सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और ब्यूरोक्रेसी बंद कमरे में सरकार चला रही है।
Read Also- Bihar News : राहुल गांधी का बिहार में बड़ा बयान : मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं

