Home » जमशेदपुर के दो केंद्रों पर हुई jee एडवांस्ड की परीक्षा, 725 परीक्षार्थी हुए शामिल

जमशेदपुर के दो केंद्रों पर हुई jee एडवांस्ड की परीक्षा, 725 परीक्षार्थी हुए शामिल

by Rakesh Pandey
JEE Advanced Examination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/JEE Advanced Examination: रविवार को जेइइ एडवांस की परीक्षा संपन्न हुई। शहर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। जहां करीब 725 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। शहर में आयोन डिजिटल व आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूवर्क परीक्षा संपन्न हुई। आईआईटी मद्रास ने दो पालियों में पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित किया। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई जबकि दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ, और पेपर 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया।

JEE Advanced Examination: 9 जून को आएगा परिणाम

जेइइ एडवांस की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि 9 जून तय की गयी है। परीक्षार्थियों के अनुसार इस बार परीक्षा के पेपर अपेक्षाकृत काफी कठिन थे। मैथ व केमेस्ट्री के के पेपर काफी उलझे हुए थे। बताया गया कि केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के पेपर कठिन थे। जेइइ एडवांस की परीक्षा दो पाली में हुई। पेपर 1 में भी मैथ, फिजिक्स व केमेस्ट्री जबकि पेपर 2 में भी मैथ, फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षा हुई।

पेपर 1 व पेपर 2 दोनों 180-180 अंकों की हुई। पेपर 2 में सिंगल आंसर टाइम कुल 4 प्रश्न पूछे गये थे। एक सवाल के सही जवाब देने पर तीन अंक जबकि गलत जवाब देने पर एक अंक कटेंगे। परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी होगा।

 

Read also:- स्नातक में नामांकन को 28,015 ने किया आवेदन, 29 को जारी होगी पहली सूची

Related Articles