जमशेदपुर: जेईई एडवांस की परीक्षा रविवार काे जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस करियर एकेडमी और मानगो बिग बाजार के निकटस्थ ईऑन डिजिटल जोन काे केंद्र में हुई। इसमें 800 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा दो पाली में हुई। इसकी पहली पाली में पेपर वन की परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा हुई। इस दाैरान परीक्षा काे लेकर दाेनाें केंद्राें पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध देखने काे मिला। परीक्षार्थियाें की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें केंद्र में जाने की अनुमति मिली। सभी केंद्राें पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। प्रश्नपत्र काे लेकर छात्राें में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने काे मिली जहां कुछ ने केमेस्ट्री के प्रश्नाे काे टफ बताया ताे कुछ ने फिजिक्स के। वहीं कुछ समय के कमी का राेना राेते दिखे। अब आगामी 9 जून को जेईई एडवांस की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की कॉपी उनके रिस्पांस के लिए जारी की जाएगी। उसके बाद आगामी 11 जून को वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। परीक्षा के अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा।
जमशेदपुर के दो केंद्रों पर हुई जेईई एडवांस, 800 से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल, 18 काे जारी हाेगा रिजल्ट
written by Rakesh Pandey
145
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी