जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली जेईई-मेन 2026 की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगी। एनटीए ने फिलहाल 21, 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वहीं 28 और 29 जनवरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जमशेदपुर में जेईई-मेन परीक्षा के लिए कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहला केंद्र आयन डिजिटल जोन, पारडीह में तथा दूसरा केंद्र जयश्री इन्फोटेक, डिमना रोड में स्थित है। परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर से जेईई-मेन 2025 के लिए 7 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित साइबर कैफे को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
एनटीए ने दिव्यांग अभ्यर्थियों को विशेष सुविधा देते हुए परीक्षा में एक घंटे का अतिरिक्त समय देने की व्यवस्था की है। प्रशासन और परीक्षा एजेंसी ने छात्रों से समय पर केंद्र पहुंचने, दिशा-निर्देशों का पालन करने और परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है।
परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है…
जेईई मेन 2026 सत्र-1 की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए दो शिफ्ट रखी गई हैं: पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। पेपर 1 के एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2026 को जारी किए गए थे। वहीं सत्र-2 की परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2026 को होगी, जिसमें पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बी.आर्किटेक्चर), पेपर 2 बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए+2बी शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए भी पहली और दूसरी शिफ्ट निर्धारित की गई हैं। एडमिट कार्ड समय आने पर जारी किए जाएंगे। जबकि, पेपर 2 केवल 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जेईई मेन 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। इसके स्थान पर क्यूआर कोड के माध्यम से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र को स्कैन कर सत्यापन किया जाएगा। एनटीए द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी तैयार किए जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान तीन स्तरों पर परीक्षार्थियों की जांच होगी और सीसीटीवी के जरिए केंद्रीयकृत निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग एआई तकनीक से होगी। परीक्षार्थियों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन या गहरे और तंग कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।
Read Also: Jamshedpur News : एनआईटी के छात्रों ने आपदा प्रबंधन के लिए विकसित किया जीवनरक्षक ड्रोन

