Jamshedpur : बादामपहाड़ से टाटानगर जा रही पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को परसुडीह के मकदमपुर रेल फाटक के पास तकनीकी कारणों से घंटों खड़ी रही। ट्रेन के ऊपर लगे ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) तार में लाल रंग का बड़ा कपड़ा फंसा हुआ दिखाई देने पर लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को मकदमपुर के झारखंड नगर के समीप ही रोक दिया और तत्काल रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।
लोको पायलट ने बताया कि अगर इस हालत में ट्रेन आगे बढ़ती तो पैंटोग्राफ गिरने का खतरा था। इससे बड़ा तकनीकी नुकसान और दुर्घटना हो सकती थी। समय रहते ट्रेन रोकने से एक बड़े हादसे की आशंका टल गई।
हालांकि, ट्रेन के लंबे समय तक एक ही स्थान पर खड़े रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। असुविधा से परेशान कई यात्री पैदल ही अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतें हुईं।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि किसी शरारती तत्व या बच्चों ने कपड़े को पत्थर से बांधकर ओएचई तार में फेंका होगा। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। ओएचई से कपड़ा हटने के बाद ही परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है और सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है।

