Home » Jharkhand Board Result: पटमदा की भूमिका बनी जिला टॉपर, स्टेट टॉप टेन में शामिल

Jharkhand Board Result: पटमदा की भूमिका बनी जिला टॉपर, स्टेट टॉप टेन में शामिल

पटमदा की भूमिका मिश्रा ने 97.40% अंक लाकर झारखंड स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई और जिला टॉपर बनी। किसान की बेटी होते हुए भी उन्होंने कठिन हालातों में यह सफलता हासिल की।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा की छात्रा भूमिका मिश्रा ने 97.40 प्रतिशत यानी 487 अंक हासिल कर स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई। वह पूर्वी सिंहभूम जिले की टॉपर भी बनी। भूमिका राखडीह गांव की रहने वाली है। उसके पिता हेमंत कुमार मिश्रा किसान हैं। वह प्रगतिशील किसान श्रीमंत कुमार मिश्रा की भतीजी है। भूमिका दो बहनों में छोटी है। उसका एक भाई भी है।

रिजल्ट आने के वक्त उसके पिता खेत में काम कर रहे थे। जैसे ही उन्हें बेटी की सफलता की खबर मिली, वे खुशी से घर लौटे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। गांव में रहकर बेटी ने जो किया, वह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बेटी आगे जो भी पढ़ाई करना चाहेगी, वे उसका पूरा साथ देंगे।

भूमिका ने कहा कि उसका सपना आईआईटी से इंजीनियर बनने का है। अब वह 12वीं की पढ़ाई में जुटेगी। साथ ही जेईई मेन्स की तैयारी भी करेगी। उसने कहा कि पटमदा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का वैसा माहौल नहीं है जैसा शहरों में होता है। उसके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह शहर जाकर कोचिंग कर सके। इसलिए वह घर पर ही टाइमटेबल बनाकर पढ़ाई करेगी।

भूमिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उसने कहा कि घर पर उसके पास दो ही काम हैं—पढ़ाई और घर का काम। उसका पूरा दिन इन्हीं में बीतता है।

जिला टॉप टेन

रैंकनामविद्यालयअंक
1भूमिका मिश्राप्लस टू आदिवासी उवि बांगुड़दा487
शुभम पात्रप्लस टू आदिवासी उवि बांगुड़दा487
2सहेला अंजुमबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी484
3फलक मेहनाजहनफिया उवि मानगो483
प्रतिमा गोराईजुगसलाई गर्ल्स उवि483
रानी कुमारीसिस्टर निवेदिता गर्ल्स उवि बर्मामाइंस483
4विकास पातरजेसी हाई स्कूल घाटशिला479
नंदिनी कुमारीएपीजे कलाम हाईस्कूल कालिकानगर मानगो479
5नेहा यादवसेंट जोसेफ उवि गोलमुरी478
लाडली कुमारी साहवीएन उवि हल्दीपोखर478
6दिया कुमारी शर्माबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी477
मंजीत कुमारी प्रजापतिबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी477
प्रत्युष कुमार मिश्रासरस्वती शिशु विद्यामंदिर बागबेड़ा477
7प्रनीता प्रधानएलबीएस उवि जयपुरिया476
8श्रिया मिश्राबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी475
सादिया अहमदबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी475
9बैशाली तिवारीप्लस टू आदिवासी उवि बांगुरदा474
रजत कुमार साहूबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी474
काजल महतोअपग्रेड उवि लायलम पगदा जमशेदपुर474
स्मृति महतोअपग्रेड उवि रसिकनगर474
10आशीष सोयपल्लिमंगल उवि शांतिपुर473
चांदनी सिंहडीएवी गर्ल्स उवि सोनारी473
प्रेयसी बेराकेशरदा उवि473
स्मृति टुडूबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी473
श्लोक राज मिश्राबीडीएसएलएस विद्या मंदिर उवि मुसाबनी473

Related Articles