RANCHI: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को अबुआ दिशोम बजट 2026-27 को लेकर एफएफपी बिल्डिंग में राज्य के बैंकर्स के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के बैंकर्स सरकार के तीसरे संसाधन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राज्य के कमजोर तबकों के आर्थिक उत्थान में बैंकर्स सरकार के साथ मिलकर प्रभावी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बैंकर्स से प्राप्त सुझावों को इस वर्ष के बजट में सम्मिलित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अबुआ दिशोम बजट राज्य के रजत जयंती वर्ष में प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे में इस बजट का विशेष महत्व है। सरकार चाहती है कि यह बजट यूनिक, मजबूत और जनहितकारी हो।
महिला सशक्तिकरण मुख्यमंत्री का प्रमुख उद्देश्य
वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। राज्य की आधी आबादी के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मंइयां सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक सुदृढ़ीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य के बैंकर्स सरकार को और अधिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बैंकर्स द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
गांवों को गोद लेकर करें महिलाओं का उत्थान
वित्त मंत्री ने बैंकर्स से आह्वान किया कि वे राज्य के गांवों के विकास में सरकार का सहयोग करें। प्रत्येक बैंक अपने संसाधनों के अनुसार राज्य के गांवों को गोद ले और वहां महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। सरकार इस दिशा में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में बैंक राज्य के कम से कम 100 गांवों को गोद लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस पहल करे।
इनकी रही मौजूदगी
बजट पूर्व गोष्ठी में अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग अमरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव (व्यय) वित्त विभाग अबू इमरान, अमित कुमार सचिव (वाणिज्य) वित्त विभाग, वित्त विशेषज्ञ हरिद्वार दयाल, विशेष सचिव वित्त संदीप सिंह सहित राज्य के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, कैनरा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई पब्लिक और निजी सेक्टर के बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हाईलाइट्स
- वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, वित्त, ग्रामीण एवं अन्य संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने किया मंथन
- बैंकर्स से बजट को लेकर मांगे गए सुझाव
- बैंकर्स ने अपने सुझाव से वित्त मंत्री को कराया अवगत
- राज्य के कमजोर तबके के आर्थिक उत्थान में राज्य के बैंकर्स की भूमिका महत्वपूर्ण
- नारी सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता, मंइयां सम्मान योजना प्रभावकारी
- बैंक द्वारा राज्य के कम से कम 100 गांवों को गोद लेने पर बनी सहमति

