

Seraikela News : चांडिल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, इसी कारण यह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। मामले की जांच की जा रही है।

