Jamshedpur : झारखंड में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान के निर्माण की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है। इसी कड़ी में एनआईटी कालीकट केरल की सात सदस्यीय टीम जमशेदपुर के दौरे पर आई है। टीम ने बुधवार को मानगो नगर निगम और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी जाकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इस दौरान सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान को लेकर मंथन किया गया।

गौरतलब है कि झारखंड के 10 नगर निगमों में यह एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थान एनआईटी कालीकट को तकनीकी सहयोगी के रूप में चयनित किया गया है। 13 अक्टूबर को नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, रांची में एमओयू (MoU)एक्सचेंज हुआ था। इस अवसर पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान की रूपरेखा और सर्वे कार्यों की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इस योजना के बनने से शहरी क्षेत्र में आजीविका से जुड़ी वास्तविक स्थिति वर्तमान चुनौतियां, सतत रोजगार अवसर, गरीबी उन्मूलन और आजीविका संवर्धन जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जा सकेंगे। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। एनआईटी कालीकट की टीम ने बताया कि नवंबर माह से मानगो एवं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर एनआईटी कालीकट के प्रोफेसर, सीएमएम, सीओ और सीआरपी सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल उपस्थित था।