Home » Fake Liquor Factory : साहिबगंज के महाराजपुर में लाइसेंसी दुकान में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री

Fake Liquor Factory : साहिबगंज के महाराजपुर में लाइसेंसी दुकान में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री

शराब खरीदने पहुंचे ग्राहक ने दुकान की रसोई में नकली शराब बनते हुए देखी तो मचा हंगामा, सूचना पर पहुंची ने कार्रवाई करते हुए दस लाख की नकली शराब बरामद की।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज। शराब की दुकान पर सरकारी लाइसेंसी विदेशी दुकान का बोर्ड लगा था। दुकान भी लाइसेंसी ही थी लेकिन अंदर की ओर किचेन में कुछ और ही गोलमाल चल रहा था। दुकान संचालक ने किचेन में ही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री खोल रखी थी। वहां बड़ी मात्रा में नकली शराब बनकर रखी थी। नकली शराब तैयार करने का सिलसिला जारी भी था। यह वाकया साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र की कल्याणी पंचायत में महाराजपुर इमली मोड़ के पास का है।

ग्राहक ने अंदर जाकर देखा तो हुआ भंडाफोड़

दरअसल, सोमवार की सुबह एक ग्राहक लाइसेंसी दुकान में शराब खरीदने के लिए गया था। उसने वहां शराब की मांग की। काफी देर तक खड़े रहने के बावजूद उसे शराब नहीं मिली। विलंब होता देख वह ग्राहक दुकान के अंदर घुस गया। अंदर का नजारा देखा तो उसकी आखें फटी रह गईं। वहां किचेन में ही नकली शराब की फैक्ट्री चल रही थी। वहां नकली तैयार भी की जा रही थी। पूछने पर दुकानदार हड़बड़ा गया और कोई समुचित जवाब नहीं दे सका। इसके बाद वहां लोग इकट्टा हो गए और शोर शराबा होने लगा।

हरकत में आई पुलिस, की कार्रवाई

माहौल बिगड़ते देख कर किसी ने तालझारी थाने की पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। राजमहल के डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद, उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा पुलिस बल साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने बरामद की 10 लाख रुपये की नकली शराब

कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली शराब बनी रखी मिली। यहां से पुलिस की टीम ने यहां से लगभग दस लाख रुपये का नकली शराब बरामद की। दुकान के कैश काउंटर से 52,690 रुपया नगद भी बरामद किया गया। पुलिस को आते देख दुकानदार मौके से भाग गया। जिस मकान में नकली शराब बनाते हुए पकड़ा गया है वह सरकारी लाइसेंसी दुकान अनिल महतो नामक व्यक्ति के मकान में चलती है। करीब एक साल से यह दुकान इस जगह पर संचालित की जा रही है। मकान के दूसरी ओर सरकारी अनुज्ञप्तिधारी देशी शराब की दुकान भी है।

Read Also- Giridih Road Accident: पंडरी में स्विफ्ट डिजायर और बलेनो की भीषण टक्कर, 3 की मौत

Related Articles