धनबाद : नए साल के पहले दिन धनबाद में एक युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बुधवार की सुबह जब युवक का शव नाले में मिला, तो परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपित को सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह घटना धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर की है।
युवक की हत्या से बढ़ी स्थिति की गंभीरता
मृतक युवक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रवि शादीशुदा था, उसका एक बच्चा था और पत्नी गर्भवती थी। वह कोयला व्यवसायी पप्पू मंडल के यहां काम करता था। शव मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि आकाश नामक युवक ने रवि की हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
सड़क पर आगजनी और प्रदर्शन
हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपित को सजा दिलाने की मांग को लेकर बैंक मोड़ थाना के सामने मुख्य सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए, जिससे पुलिस को सख्त कदम उठाना पड़ा।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, महिलाएं भी हुईं घायल
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित को सुरक्षा के लिहाज से अन्य थाना में शिफ्ट कर दिया। बैंक मोड़ थाना और उसके आसपास की सड़कों पर काफी देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही।