Home » Jamshedpur News : सुंदरनगर में तालाब से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jamshedpur News : सुंदरनगर में तालाब से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jamshedpur News : सुंदरनगर में तालाब से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकापुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur muder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब 22 वर्षीय बिसु मुर्मू का शव सोमवार को तुरामडीह स्थित जोड़ा तालाब से बरामद हुआ। तीन दिन पहले लापता हुए युवक का शव मिलने के बाद हत्या की आशंका गहरा गई है। माना जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि 27 सितंबर की शाम बिसु अपने दोस्तों दुर्गा सोरेन, दशमत टुडू और राजेश महली के साथ मेला घूमने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने विशु के गायब होने पर परसुडीह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने सुंदरनगर के तुरामडीह स्थिति जोड़ा तालाब से विशु का शव बरामद किया।

इसके बाद पुलिस ने विशु के तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। इन दोस्तों से पूछताछ शुरू की जा रही है। जांच में पता चल रहा है कि मेला घूमने के दौरान सभी युवक जोड़ा तालाब के पास गए थे। यहीं किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस घटना की तहकीकात करे और जिसने भी विशु की हत्या की है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

सुंदरनगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि विशु की मौत कैसे हुई है। इसी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Comment