Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के 402 कर्मठ निर्वाचन अधिकारियों का एक दल जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के रवि कुमार ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) देश भर के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यह अनूठी पहल की जा रही है।
दिल्ली के IIIDEM में होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण
झारखंड से बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), वालंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के कुल 402 सदस्य 19 और 20 मई को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में आयोजित होने वाली दो दिवसीय गहन कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर के रवि कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
प्रतिभागियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था
बैठक में के रवि कुमार ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के दिल्ली आने-जाने, ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ जा रहे लाइजनिंग ऑफिसर को इस पूरी प्रक्रिया का सुचारू रूप से समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही, उन्होंने सभी हितधारकों को अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखने के लिए कहा।
योगा से लेकर एक्सपीरियंस शेयरिंग तक
के रवि कुमार ने कार्यशाला के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई को आईआईआईडीईएम में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन योगा सत्र होगा, जिसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रतिभागियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण और विभिन्न हितधारकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण
प्रशिक्षण के दूसरे दिन, 20 मई को प्रतिभागियों को नई दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा, जिसके लिए 9 विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए आईआईआईडीईएम में ही आरामदायक आवास की व्यवस्था की गई है और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को आईआईआईडीईएम की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
झारखंड के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
के रवि कुमार ने इस अवसर पर यह भी गर्व से बताया कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड के दौरे के दौरान यहां के वालंटियर और बीएलओ द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की खुलकर प्रशंसा की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुसार, झारखंड के निर्वाचन से जुड़े विभिन्न हितधारकों के कार्यों को आईआईआईडीईएम में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान ‘एक्सपीरियंस शेयरिंग’ सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका विधिवत डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा ताकि अन्य राज्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी इसका उपयोग किया जा सके।
इस महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक में पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता और सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ-साथ आईआईआईडीईएम में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने वाले झारखंड के बीएलओ, वालंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के प्रतिभागी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।