Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में उत्पाद विभाग ने पकड़ी नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री, लाखों की शराब बरामद

Jamshedpur News : जमशेदपुर में उत्पाद विभाग ने पकड़ी नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री, लाखों की शराब बरामद

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी, फरार मालिक की शुरू कर दी गई तलाश

by Mujtaba Haider Rizvi
fake liquor factory busted
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के आबकारी विभाग को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बिरसानगर के दुखुडीह जंगल में स्थित एक सुनसान इलाके में संचालित हो रही अवैध नकली शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर विभाग ने लाखों रुपये की शराब जब्त की है। साथ ही बड़ी संख्या में शराब बनाने व पैक करने से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई है।

अवर उत्पाद निरीक्षक रामदेव पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने सुबह यह छापामारी की। जैसे ही टीम फैक्ट्री के पास पहुंची, वहां का मालिक मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री एक सुनसान इलाके में संचालित हो रही थी, जहां नकली शराब का अवैध धंधा चल रहा था।

छापेमारी के दौरान दो ड्रम नकली रंगीन शराब के अलावा विभिन्न ब्रांड जैसे मैकडॉनल्ड और रॉयल चैलेंज के नाम पर भरी गई शराब की बोतलें जब्त की गईं। मौके से 2000 शराब की खाली बोतलें, 2000 स्टिकर और ढक्कन भी बरामद किए गए। खाली बोतलों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया जबकि अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है।

अभियान में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राम हरि महतो सहित विभाग के अन्य जवान शामिल रहे। विभाग अब फरार फैक्ट्री संचालक की तलाश में जुट गया है।

प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Read also Jamshedpur News : वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, जमशेदपुर में उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ किया रवाना

Related Articles

Leave a Comment