

रामगढ़ : जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे मोस्ट वांटेड अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक और उसके साथी आकाश करमाली ने पुलिस पर हवा में पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग शुरू कर दी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को यह पुष्टि की कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों अपराधी जंगलों में भाग गए।

छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़
रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल और आकाश कुजू क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इसके बाद हजारीबाग पुलिस की सहायता से छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से राहुल तुरी मारा गया, जबकि उसका साथी आकाश करमाली गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली, तो दोनों के पास से दो पिस्तौल, गोलियां और दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए गए।

अपराधों की लंबी सूची
राहुल तुरी उर्फ आलोक, जो मूल रूप से लातेहार जिले का रहने वाला था, एक मोस्ट वांटेड अपराधी था। उसके खिलाफ रांची, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में कई अपराधों के मामले दर्ज थे। वह व्यापारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलता था और रंगदारी नहीं देने पर वह गोलियां चला देता था। इसके अलावा, उसने खलारी थाना क्षेत्र में कई गाड़ियों को भी जलाया था। दो दिन पहले ही हजारीबाग जिले के उरिमरी थाना क्षेत्र में उसने विस्थापित नेता संतोष सिंह को गोली मारी थी।
