–कहा, दिल्ली में मैं निजी कारण से आया था, किसी भी भाजपा नेता से नहीं हुआ मुलाकात
– भाजपा में शामिल होने की अफवाह बताया भ्रामक, एक्स पोस्ट पर कहा इसे मैं हैंडल नहीं करता
जमशेदपुर/ सरायकेला : Jharkhand formal CM champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता चम्पाई सेारेन नरम पड़ गए हैं। बताया जाता है कि झामुमो के सुप्रीमो गुरुजी शिबू सेारेन से दो राउंड फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने फिलहाल अपना निर्णय बदला है। कहा कि शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान हैं।
चम्पाई ने कहा कि दिल्ली में मैंने किसी भी भाजपा नेता से मुलाकात नहीं की। मैं दिल्ली किसी निजी काम से आया था। मेरा भाजपा नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था। भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी सुप्रीमो गुरूजी शिबू सोरेन ने चम्पाई से दो राउंड की बात की। इसके बाद चम्पाई सोरेन नरम पड़े।
चम्पाई ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं कहा कि मैं भाजपा में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। मुझे बदनाम कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। मैं दिल्ली अपनी बेटी से मिलने के लिए गया था।
वहां रक्षा बंधन में रुक गया था। मैंने किसी भी भाजपा के नेता से मुलाकात नहीं की। मैं अभी अपने घर जिलिंगगोड़ा के लिए लौट रहा है। देर रात अपने घर पहुंच जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि झामुमो को खड़ा करने के लिए मैने काफी मेहनत की है। अब आगे क्या करना है यह अभी मैंने सोचा नहीं है। घर जाकर बैठकर आराम से सोचने के बाद ही किसी नतीजे पर विचार करुंगा।
उन्होंने कहा कि आगे मुझे राजनीति से सन्यास लेना चाहिए कि नहीं यह सोच कर अपना फैसला दूंगा। एक्स पर किए गए पोस्ट पर कहा कि इसे मैं हैंडल नहीं करता। यहां बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अचानक दिल्ली चले जाने के बाद पूरे झारखंड में चर्चाएं शुरू हो गई थी कि मंत्री चम्पाई सोरेन भाजपा में शामिल होने वाले है। इसी चर्चा के कारण कांग्रेस , भाजपा व झामुमों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई थी। तीनों पार्टी एक दूसरे को कोसने में लगे थे। इससे चम्पाई भी आहत हैं।