Home » Free School Uniform Scheme: कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को हर साल मिलेगी मुफ्त पोशाक, जानें प्रति छात्र दिए जाएंगे कितने रुपये

Free School Uniform Scheme: कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को हर साल मिलेगी मुफ्त पोशाक, जानें प्रति छात्र दिए जाएंगे कितने रुपये

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : राज्य सरकार ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों को हर साल मुफ्त पोशाक देने की मंजूरी दी है। इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तीन अलग-अलग संकल्प जारी किए हैं।

संकल्प संख्या 3408 दिनांक 31 दिसंबर 2015 के तहत सरकारी स्कूलों की सभी छात्राओं को हर साल मुफ्त पोशाक देने की स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद संकल्प संख्या 899 दिनांक 31 मार्च 2022 के जरिए सभी छात्रों को यह सुविधा दी गई। अब संकल्प संख्या 2631 दिनांक 19 सितंबर 2024 के तहत सहायता प्राप्त स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को भी यह लाभ मिलेगा।

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दो सेट पोशाक, एक स्वेटर और एक सेट जूता-मोजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्र 1200 रुपये की राशि तय की गई है। विभाग ने निर्देश दिया है कि यह राशि समय पर छात्रों तक पहुंचे। इसके लिए सभी स्कूलों को पीएफएमएस पोर्टल पर छात्रों की सूची समय पर अपलोड करनी होगी।

राशि डीबीटी के जरिए छात्रों के खाते में भेजी जाएगी। इसके बाद स्कूलों में एसएमसी और पीटीएम की बैठक कर अभिभावकों को पोशाक खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि राशि का सही उपयोग हो।

कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीयकृत रूप से पोशाक देने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रक्रिया में है। स्वीकृति मिलने पर इन जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के एपीएल छात्रों और कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों को पोशाक, स्वेटर और जूता-मोजा स्कूल स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को कक्षा अनुसार छात्र-छात्राओं की संख्या और साइज की जानकारी देनी होगी।

Related Articles