देवघर: देवघर के कुंडा थानांतर्गत देवसंघ-सातर रोड के समीप माया पहाड़ी-दयाल गार्डेन के बीच स्थित झरिया बगान में फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह (27 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब 5:30 बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लिया.
घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल सहित एक शराब की बोतल, दो पानी की बोतल व तीन डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है. घटनास्थल के बगल में कुरकुरे, चिप्स का रैपर, सिगरेट का पिछला भाग व माचिस आदि भी फेंका था. देखने से लगता है कि तीन-चार लड़कों ने किशन के साथ बैठकर शराब पीने के बाद उसकी हत्या कर दी.
शव के सिर के पास खून लगा बड़ा पत्थर पुलिस ने जब्त किया. देखने से लगा कि उसी पत्थर से किशन का चेहरा हत्यारों ने कूचा है. किशन मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र के करहैया गांव का रहनेवाला था और रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में घर बनाकर परिजनों के साथ रहता था. बाईपास सकुर्लर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप उसकी फर्नीचर दुकान है. सोमवार रात करीब 9:30 बजे किसी परिचित के बुलाने पर दुकान बढाकर निकला.
उसके बाद रातभर वह गायब रहा. एक बार रात करीब 10 बजे मोबाइल पर उसकी मां से बात हुई थी. उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. रातभर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे. सुबह में पुलिस से लाश बरामद होने की खबर पाकर परिजन व रिश्तेदार काफी संख्या में घटनास्थल पहुंचे.
एसडीपीओ पवन कुमार सहित इंस्पेक्टर संजय बर्मन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआई संतन कुमार, अनिमानन्द रोशन टोप्पो, एएसआई कोलाय कलुण्डिया पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. पुलिस को फिलहाल तीन लड़कों के बारे में जानकारी मिली है, जो रात में किशन के साथ थे. पुलिस उन तीनों की तलाश में जुटी है और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.