Home » गढ़वा में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू भंडारण पर छापा, 220 ट्रैक्टर बालू जब्त

गढ़वा में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू भंडारण पर छापा, 220 ट्रैक्टर बालू जब्त

Garhwa: नदी किनारे तकरीबन 200 से 300 मीटर तक फैले क्षेत्र में रेत का विशाल भंडार डंप किया गया था, मानो कोई बड़ा डंप यार्ड हो।

by Reeta Rai Sagar
illegal sand mining
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने शनिवार को टंडवा स्थित दानरो नदी किनारे बने अवैध बालू भंडारण स्थल पर औचक रेड की। इस कार्रवाई में सीओ सफी आलम और खनन निरीक्षक चंदन रविदास भी मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि नदी किनारे तकरीबन 200 से 300 मीटर तक फैले क्षेत्र में रेत का विशाल भंडार डंप किया गया था, मानो कोई बड़ा डंप यार्ड हो। आकलन के अनुसार यह भंडारण 220 ट्रैक्टर से अधिक बालू का था।

एसडीएम ने मौके पर ही निर्देश दिया कि बालू को तुरंत जब्त किया जाए तथा इस अवैध खनन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाए। साथ ही गढ़वा थाना प्रभारी को जब्त बालू की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यवाही संकेत देती है कि इस काम में संगठित बालू माफिया गिरोह शामिल है। उन्होंने स्पष्ट कहा—

“बालू की किल्लत है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अपराध को बढ़ावा दिया जाए। इतना बड़ा भंडारण माफियाओं के बढ़े हुए मनोबल का संकेत है।”

उन्होंने यह भी बताया कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जारी है और इसके पूरा होते ही बालू संकट खत्म हो जाएगा। शहरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा—

“चोरी की बालू न खरीदें। यह न केवल अवैध कारोबार को बढ़ावा देता है, बल्कि यह पर्यावरणीय अपराध भी है।”

उन्होंने लोगों से अवैध खनन की सूचना देने की अपील की और भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Also Read: Dhanbad News: धनबाद में बीसीसीएल की बंद खदान के चानक में लगी आग, पूरा इलाका धुंआ-धुंआ होने से दहहशत में लोग

Related Articles

Leave a Comment