Home » Ghatshila By-Election 2025: पुलिस ने ओडिशा से जमशेदपुर लाए जा रहे 10.40 लाख रुपये रसुनचोपा चेकनाका से किए बरामद

Ghatshila By-Election 2025: पुलिस ने ओडिशा से जमशेदपुर लाए जा रहे 10.40 लाख रुपये रसुनचोपा चेकनाका से किए बरामद

घाटिशला चुनाव को लेकर चल रही सतर्कता

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatshila By-Election 2025 Cash Seizure
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव–2025 को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बुधवार को रसुनचोपा चेकनाका का मुआयना किया और चुनावी निगरानी को लेकर जारी वाहन जांच अभियान की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एक वाहन से 10 लाख 40 हजार रुपये की बड़ी राशि बरामद की है। बरामद राशि ओडिशा से जमशेदपुर लाई जा रही थी।

प्रशासन ने घाटशिला निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले की सीमा पर कई चेकनाका बनाए हैं। यह चेकनाका इसलिए बनाए गए हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति बड़ी रकम बाहर से जिले में लाकर चुनाव में उसका दुरुपयोग नहीं कर सके। जो रकम पकड़ी गई है, इसे निर्वाचन के व्यय कोषांग को भेजा जाएगा। व्यय कोषांग इसकी जांच करेगा। जांच में अगर पाया गया कि यह रकम चुनाव में प्रयोग करने के लिए लाई जा रही थी तो जिसके पास से रकम बरामद हुई है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पिछले दो दिनों में दूसरी बड़ी बरामदगी है। इससे पहले 13 अक्टूबर को चेकनाका पर 12 लाख 28 हजार 400 रुपये जब्त किए गए थे। इस तरह, अब तक कुल 22 लाख 68 हजार 400 रुपये बरामद किए जा चुके हैं। रूरल एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में सभी चेकनाकों पर वाहनों की जांच की जा रही है। ताकि अवैध नकदी या वस्तुएं चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें।

Read Also: Ghatshila By-Election : निर्वाचन में लगे कर्मियों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा, जमशेदपुर में उद्योग विभाग में बनेगा पोस्टल बैलट का स्ट्रांग रूम

Related Articles

Leave a Comment