गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई। यह हादसा गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह नदी के समीप हुआ, जहां पशु लदे ट्रक और सीमेंट से भरे ट्रक की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक पर लदे थे दो दर्जन पशु
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मवेशियों से भरे ट्रक में करीब दो दर्जन पशु लदे हुए थे। टक्कर के बाद ट्रक में फंसे कई मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी में लगभग 12 मवेशियों की मौत की पुष्टि की गई है, हालांकि वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ-साथ राहत कार्य शुरू किया। घायल मवेशियों को प्राथमिक उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है। ट्रकों को हटाने और सड़क को सामान्य करने का कार्य जारी है।
धनबाद-गिरिडीह रोड पर लगातार हो रहे हैं हादसे
गौरतलब है कि धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस हादसे ने एक बार फिर इस मार्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मार्ग पर विशेष निगरानी और स्पीड कंट्रोल जैसे उपायों की मांग कर रहे हैं।
Read Also- नौकरशाही: चौबे वाली चौपाल