RANCHI (JHARKHAND): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को 18वीं सदी के समान बताया और कहा कि ग्रामीण इलाकों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। बाबूलाल ने सिमडेगा जिले के चुंदियारी गांव की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गंगो देवी नामक बुजुर्ग महिला को गंभीर चोट लगी। लेकिन गांव में न सड़क है, न प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और न ही एम्बुलेंस पहुंची। मजबूर परिजनों को उन्हें खाट पर लादकर तीन किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा।
उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शर्म की बात है कि जहां राज्य सरकार ने इस साल स्वास्थ्य के लिए 3497 करोड़ और सड़कों के लिए 5300 करोड़ का बजट घोषित किया, वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये पैसा जा कहां रहा है?
उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब घोटालों की बात आती है, तो सरकार का मुंह सुरसा से बड़ा हो जाता है, लेकिन जनता की पीड़ा पर मुख्यमंत्री और मंत्री गूंगे-बहरे बन जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि राजनीति से ऊपर उठकर मानवता दिखाएं और सुनिश्चित करें कि अब कोई भी नागरिक इलाज के लिए खाट पर लादकर अस्पताल न ले जाया जाए।
READ ALSO: RANCHI NEWS: डीसी रांची के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी