Home » Jamshedpur NH 33:जमशेदपुर में अब NH 33 पर दिन में दो बार पानी का छिड़काव कराएगी NHAI, GPS से होगी निगरानी

Jamshedpur NH 33:जमशेदपुर में अब NH 33 पर दिन में दो बार पानी का छिड़काव कराएगी NHAI, GPS से होगी निगरानी

by Mujtaba Haider Rizvi
nh33 water sprinkling
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : अब जमशेदपुर में नेशनल हाईवे 33 पर नही रोज पानी का छिड़काव करेगा। ताकि NH 33 पर मानगो में धूल उड़ने से जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उस पर लगाम लगाई जा सके। इस बात की जानकारी बुधवार को NHAI के अधिकारियों ने दी है। बुधवार को एनएच-33 पर काम कर रही एचबी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पारडीह काली मंदिर स्थित कार्यालय में एनएच 33 पर धूल उड़ने संबंधी शिकायत की गई थी। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की तरफ से उनके प्रतिनिधियों ने लायजनिंग अफसर इकबाल मोहम्मद से मुलाकात कर निर्माण कार्य से उड़ रही धूल और सड़क की क्षति पर आपत्ति जताई थी।

Jamshedpur, NH-33, Saryu Rai, Water Sprinkling

प्रतिनिधियों ने कहा कि पारडीह चौक से बालीगुमा तक धूल इतनी अधिक है कि राहगीरों को सड़क पर कुछ नहीं दिखता। कई बार शिकायत के बावजूद पानी का छिड़काव (Water Sprinkling) नहीं हो पा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।

इस पर इकबाल मोहम्मद ने आश्वासन दिया है कि अब से दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही, छिड़काव की जीपीएस लोकेशन और फोटो भी रोज़ भेजी जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि टूटी सड़कों की मरम्मत काम फौरन शुरू किया जा रहा है।

Read Also: Bihar Election NDA Seatshare : बिहार राजग में सीट बंटवारे से पहले सियासी हलचल, माझी ने 20+ सीटों के लिए लिखी ‘दिनकर’ की कविता, चिराग 35 सीटों की मांग पर अड़े

Related Articles

Leave a Comment