

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के तिलकागढ़ गांव में किराये के घर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। स्थानीय निवासी आसवान सरदार ने सोमवार को परसुडीह में थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि झारखंड पुलिस कर्मी सनातन सरदार और उसका भाई शिवा सरदार जबरन उनकी जमीन और घर पर कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे हैं।

पीड़ित आसवान सरदार (उम्र 30 वर्ष), पिता स्व. सुरेश सरदार ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा कि उनके पिता ने वर्ष 1983 में ग्रामसभा कर ग्रामीणों की मौजूदगी में उमेश भूमिज से यह जमीन खरीदी थी। वर्ष 2014 में रिश्तेदारी के आधार पर सनातन सरदार और उनकी पत्नी नागमणि सरदार ने तिलकागढ़ स्थित उनके घर को 800 रुपये मासिक किराये पर लिया था।

आरोप है कि कई महीनों से किराया नहीं चुकाने के साथ-साथ अब सनातन सरदार और नागमणि सरदार जबरन घर और जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करने लगे हैं। विरोध करने पर धमकी और दबाव बनाया जा रहा है।

आसवान सरदार का कहना है कि यह पूरा मामला बलपूर्वक और छलपूर्वक कब्जे का है। उन्होंने परसुडीह थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Read also Jamshedpur News : वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, जमशेदपुर में उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ किया रवाना
