

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा (Chaibasa Drowning Case) हुआ है। टीमरा गांव के लिमतुर टोला निवासी अभिराम चेरवा शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ बाजार से लौट रहे थे। वापसी के दौरान कोईना नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से वह नदी में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज ने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया और गोताखोरों को तलाश में लगाया। लेकिन हादसे के 36 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी में युवक की खोज जारी रखने की मांग (Chaibasa Drowning Case) की है। लगातार हो रही बारिश से जिले की पहाड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Read Also : झामुमो ने किया भाजपा और केंद्र सरकार का पुतला दहन, संसद में पेश विधेयक को बताया ‘काला कानून
