Home » Jharkhand Medical College Scheme : झारखंड के 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

Jharkhand Medical College Scheme : झारखंड के 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

Jharkhand HIndi News : बैठक में झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

by Rakesh Pandey
Jharkhand Medical College Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/रांची : नई दिल्ली में आज झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक में झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष ध्यान धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में जिला अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के तहत मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर रहा।

केंद्र सरकार ने दिया आश्वासन, परियोजना को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि झारखंड में तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके और नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। इस पर जेपी नड्डा ने प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी और सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।

सुदिव्य कुमार का बयान: स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊँचाइयों की उम्मीद

मुलाकात के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि “मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा और राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।”

किन ज़िलों में बनेगा मेडिकल कॉलेज?

इस योजना के अंतर्गत झारखंड के इन छह ज़िलों के अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है:

धनबाद
देवघर
खूंटी
गिरिडीह
जामताड़ा
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)

Read Also- Khunti New Sadar Hospital : खूंटी सदर अस्पताल भवन निर्माण में अनियमितता! 58 करोड़ की परियोजना पांच साल बाद भी अधूरी

Related Articles

Leave a Comment