

Jharkhand Rainfall Alert रांची : झारखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं और वज्रपात देखने को मिल सकता है। लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Jharkhand Rainfall Alert : 20 अगस्त : गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका
20 अगस्त को झारखंड में कुछ स्थानों पर आंधी और गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी है, खासकर बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्रों में।

21 अगस्त : तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
21 अगस्त को उत्तर-पूर्वी झारखंड और उससे सटे मध्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दिन गरज के साथ आंधी आने और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Jharkhand Rainfall Alert : 22 अगस्त : ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
22 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तर-मध्य और मध्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जिससे जलजमाव और स्थानीय नदियों के जलस्तर में वृद्धि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
23 अगस्त : फिर भारी बारिश की चेतावनी
23 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी झारखंड में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कई इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।
Jharkhand Rainfall Alert : 24 और 25 अगस्त : येलो अलर्ट बरकरार
24 और 25 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। झारखंड के उत्तरी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
