Home » RANCHI BJP NEWS: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग, नगर निकाय चुनाव की अविलंब घोषणा करे हेमंत सरकार

RANCHI BJP NEWS: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग, नगर निकाय चुनाव की अविलंब घोषणा करे हेमंत सरकार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सांगठनिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार से नगर निकाय चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता स्वयं आदित्य साहू ने की, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान नगर निकाय चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा राज्य के सभी 48 नगर निकायों में अपने कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र जैसा चुनावी परिणाम झारखंड में भी दोहराया जाएगा।

दलीय आधार पर कराए जाए चुनाव

आदित्य साहू ने राज्य सरकार से मांग की कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं और ईवीएम के माध्यम से मतदान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए दलीय आधार पर चुनाव की पक्षधर है। जिससे जमीनी स्तर तक राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ती है और जनसेवा सशक्त होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार अपनी संभावित पराजय के डर से दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराना चाहती। साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि सरकार प्रशासन को “टूल किट” बनाकर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। आदित्य साहू ने कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने से धांधली और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

ये रहे बैठक में मौजूद

इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और चंपाई सोरेन सहित प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री सह सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक राज सिन्हा, शशिभूषण मेहता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment