Ranchi: झारखंड ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की लीडरशिप में झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने झारखंड राज्य के लिए एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
यह प्रतियोगिता नागालैंड के कोहिमा स्थित दीमापुर चुमकेडीमा पुलिस कॉम्प्लेक्स के केके बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 41 किलो भार वर्ग में जयवीर यादव सेमीफाइनल में थोड़े अंतर से हार गए। लेकिन उन्होंने राज्य को पहला कांस्य पदक दिला दिया। वहीं 32 किलो भार वर्ग में अखिल यादव फाइनल मैच में नागालैंड के खिलाड़ी से 1–2 से पराजित हुए। उन्होंने झारखंड के लिए रजत पदक अपने नाम किया।
टीम का मार्गदर्शन कोच–मैनेजर दयानंद लकड़ा, इम्तियाज हुसैन और रोशन गुप्ता ने किया।
इसी क्रम में 69वीं वूशु राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता श्रीनगर में हुई। इसमें प्रिंस नायक, उमेश कुमार, अनुपमा और शोभा कुमारी ने अपने पहले मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कौशिक राज और अमन कुमार ने दूसरे राउंड में जीत दर्ज कर अपनी जगह मजबूत की।
अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी झारखंड की प्रतिभा चमकी। कनिष्का गोराई, चंचल कुमारी, अनु बढ़िया और आर्यन मुखी ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीत कर अगले राउंड में स्थान बनाया।
ताइक्वांडो में दो पदक आने पर सीएम हेमंत सोरेन सहित शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और पूरी टीम को बधाई दी है।


