रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सड़क पार कर रहे होमगार्ड जवान सुरेंद्र मेहता को रौंद दिया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह नया मोड़ फोरलेन मुख्य चौराहा के पास कुजू पुलिस की गश्ती टीम मौजूद थी। इसी दौरान होमगार्ड सुरेंद्र मेहता शौच जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी टाटा 709 मिनी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने घायल जवान को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुजू पुलिस ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।