Jamshedpur: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (Tata Motors Workers Union) के अध्यक्ष पद और फाउंड्री डिवीजन के एक कमेटी मेंबर पद के लिए हुए चुनाव में शशिभूषण प्रसाद को नया अध्यक्ष चुना गया है, जबकि फाउंड्री डिवीजन से नीरज कुमार झा ने कमेटी मेंबर पद पर जीत दर्ज की है। सोमवार को टाटा मोटर्स के जनरल ऑफिस कैंटीन प्रांगण में यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से शशिभूषण प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया।
पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के 30 मार्च को कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद ये पद रिक्त हो गया था। साथ ही, फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर का स्थान भी खाली हो गया था, जिस कारण वहां उपचुनाव कराया गया।
नीरज कुमार झा को सर्वाधिक 57 वोट
फाउंड्री डिवीजन के एक कमेटी मेंबर पद के लिए सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया गया। इस चुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। नीरज कुमार झा ने सबसे अधिक 57 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। अन्य उम्मीदवारों में अतरेश कुमार कपाही को 39 वोट, अजय कुमार को 24 वोट, अरविंद कुमार तिवारी को 7 वोट और अमृत को 6 वोट प्राप्त हुए।
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित
चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सेंट्रल इंटक ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर ई. सतीश कुमार को चुनाव पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) के रूप में नियुक्त किया था। उनके देखरेख में मतदान और मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष और कमेटी मेंबर को बधाइयां
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सदस्यों और कर्मचारियों ने नए अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और नवनिर्वाचित कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा को बधाई दी। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में यूनियन और अधिक मजबूत होगी और कर्मचारियों के हितों का बेहतर संरक्षण होगा।