Home » चांडिल में सड़क हादसे में युवती की मौत, बाइक सवार युवक घायल

चांडिल में सड़क हादसे में युवती की मौत, बाइक सवार युवक घायल

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला, 3 मई: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय रानी हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा चिलगु और शाहरबेड़ा के बीच एक पुलिया पर हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

रानी हांसदा, जो गम्हरिया थाना क्षेत्र के हथियाडीह गांव की रहने वाली थीं, अपने जीजा के भाई शिबू सोरेन के साथ बाइक पर सवार थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिबू सोरेन (28), जो घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। साथ ही, रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप


हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की लापरवाही को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि चिलगु और शाहरबेड़ा के बीच चार लेन की सड़क का एक हिस्सा पिछले छह महीनों से बंद है, जिससे वाहनों की आवाजाही में अव्यवस्था बनी हुई है। इसके अलावा भारी वाहनों की अवैध पार्किंग भी आम लोगों, खासकर दोपहिया चालकों के लिए जानलेवा बन गई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क की मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

Related Articles