Home » Jamshedpur Pardih NH-33 damaged : जमशेदपुर में पारडीह एनएच-33 क्षतिग्रस्त, जानें किस रूट से रांची के लिए करें आना जाना

Jamshedpur Pardih NH-33 damaged : जमशेदपुर में पारडीह एनएच-33 क्षतिग्रस्त, जानें किस रूट से रांची के लिए करें आना जाना

jharkhand News : भारी वाहनों के लिए रूट किया गया डायवर्ट, बारिश के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Pardih NH-33 damaged
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमशेदपुर के पारडीह चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 (एनएच-33) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जलजमाव की वजह से सड़क काटनी पड़ी है। इसके चलते इस मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र वैकल्पिक रूट की व्यवस्था लागू कर दी है, जो अगले आदेश या सड़क मरम्मत का कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा। अब जो लोग रांची से घाटशिला बहरागोड़ा की तरफ जाने का मन बनाए हुए हैं उन्हें कॉन्ड्रा से एनएच 33 छोड़ देना होगा।‌ यह लोग आदित्यपुर होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन वाली रोड से हाता चौक होकर घाटशिला की ओर निकल जाएंगे।

जमशेदपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

बहरागोड़ा और घाटशिला की दिशा से रांची जाने वाले वाहनों को वाहनों को अब सुरदा कॉसिंग (मऊभंडार) अंडरपास से होकर सुरदा चौक (मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग), फिर हाता चौक, जमशेदपुर रेलवे स्टेशन, आदित्यपुर, कदमा टोल ब्रिज या डोबो हो कर नया पुल के रास्ते रांची की ओर भेजा जा रहा है।

रांची की ओर से आने वाले भारी वाहनों का मार्ग

रांची से जमशेदपुर होते हुए घाटशिला या बहरागोड़ा की ओर जाने वाले भारी वाहन अब कांड्रा से होते हुए आदित्यपुर, टाटानगर रेलवे स्टेशन, हाता चौक, सुरदा चौक और सुरदा कॉसिंग (मऊभंडार) अंडरपास के रास्ते वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें और एनएच-33 के पारडीह चौक के निकट क्षतिग्रस्त मार्ग से न गुजरें। मार्ग की बहाली के बाद ही पूर्व व्यवस्था बहाल की जाएगी।

Read Also- Jharkhand Hazaribag News : हजारीबाग में मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक जंग, उपायुक्त ने ली सभी विभागों की बैठक

Related Articles