पलामू : डालटनगंज के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड स्थित जीएलए कॉलेज के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार रिद्धि कुमारी (21 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन रानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रिद्धि और रानी तरहसी थाना क्षेत्र के पसहर गांव निवासी रंजीत कुमार की बेटियां हैं, जो मेदिनीनगर शहर के जनकपुरी में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। सोमवार को रिद्धि स्कूटी से अपनी बहन रानी को स्कूल से लेने निकली थी। लौटते वक्त जीएलए कॉलेज के पास सामने से आ रहे एक ऑटो ने उनकी स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में रिद्धि स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रानी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो तथा उसके चालक को जब्त कर थाना ले गई। रिद्धि के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद पिता रंजीत कुमार ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से डालटनगंज में किराए के मकान में रह रहे हैं। उनकी तीनों बेटियां साथ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। हाल ही में, 1 मई को उन्होंने जनकपुरी क्षेत्र में गुड्डु सिंह के मकान में शिफ्ट किया था।