RANCHI (JHARKHAND): बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी स्थित कबड्डी इंडोर स्टेडियम में रविवार को चौथे नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए झारखंड राज्य स्तरीय टीम चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुजाता कछप रहीं, जिनकी उपस्थिति में खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 22 से 24 अगस्त 2025 तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों ने विश्वास जताया कि वे इस बार भी स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन करेंगे। सभी चयनित खिलाड़ियों को संघ की सचिव सरिता सिन्हा, अध्यक्ष राहुल मेहता और उपाध्यक्ष पत्रस तिर्की ने शुभकामनाएं दीं।
पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ी
सनोज महतो (कप्तान), मुकेश कंचन, पवन लकड़ा, मुकेश कुमार, भोला लकड़ा, चंदन लोहरा, विपिन कुमार, कमलेश उरांव, राकेश रंजन, प्रमोद कुमार, जेम्स लकड़ा, परशेंद इंद, राजू महतो, राजेश मेहता।
महिला वर्ग में इनका चयन
महिमा उरांव (कप्तान), प्रतिमा तिर्की, संजुक्ता एक्का, असुंता टोप्पो, अनीता तिर्की, तारामणि लकड़ा, पुष्पा मिंज, सरिता भूट कुमारी, सुनीता कुमारी, शकुंतला लकड़ा, पूनम कुमारी, जयश्री कुमारी।
READ ALSO: Jharkhand shaharnama : शहरनामा : …नाम नयनसुख