Home » Jharkhand police action Highwa burning Case : खलारी में तीन हाईवा जलाने व मजदूरों से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Jharkhand police action Highwa burning Case : खलारी में तीन हाईवा जलाने व मजदूरों से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : खलारी पुलिस ने तीन हाईवा को जलाने, मजदूरों से मारपीट करने और फायरिंग करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है, जो खलारी के गुलजार बाग का रहने वाला है। उसके खिलाफ खलारी थाने में तीन अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

घटना के बाद की पुलिस कार्रवाई

22 दिसंबर को खलारी में तीन हाईवा में आग लगाने, मजदूरों के साथ मारपीट और फायरिंग करने की घटना सामने आई थी। इसके अलावा, चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में भी आलोक गिरोह के माध्यम से एक हाईवा को जलाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में लगातार छापेमारी और जांच की प्रक्रिया जारी रखी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि पुरनीराय स्थित निर्मल चौक के पास आगजनी में शामिल एक आरोपी को हुटाप मोड़ के पास देखा गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बंटी कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

गिरोह की पहचान और छापेमारी जारी

डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि बंटी कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने मामले में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की है और उनके खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोपितों ने “आलोक जी” नामक गिरोह का गठन किया है, जो खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, केरेडारी, बुढमू और आसपास के क्षेत्रों में रंगदारी मांगने और गाड़ियों को जलाने की धमकी दे रहा था।

Related Articles