रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर कौन लोग हैं जो सिदिक अंसारी और उसके सहयोगियों को संरक्षण दे रहे हैं।
मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव चंदा कुमारी को सिदिक अंसारी और उसके साथियों द्वारा सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव डाला जा रहा था। जब चंदा कुमारी ने हस्ताक्षर करने से मना किया, तो उन्हें दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रशासनिक तंत्र पर हमले का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को केवल एक महिला कर्मचारी पर हमला नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में इस प्रकार की घटनाएं अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाती हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “हेमंत सोरेन जी, आखिर वो कौन लोग हैं जो सिदिक अंसारी जैसे अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं? प्रशासन इस घटना पर चुप क्यों है?”
सख्त सजा की मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे अपराधियों को तत्काल सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि हर महिला अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने झारखंड पुलिस से यह भी मांग की कि वह इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे और चंदा कुमारी की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करें।

