Home » 10 जून को देवघर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , डीसी व एसएसपी ने लिया बाबा मंदिर व एयरपोर्ट का जायजा

10 जून को देवघर पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , डीसी व एसएसपी ने लिया बाबा मंदिर व एयरपोर्ट का जायजा

देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, एमबीबीएस के पहले बैच के 50 स्टुडेंट्स को मिलेगा मेडल

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Devghar : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षकअजीत पीटर डुंगडुंग ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बाबा मंदिर, एम्स व एयरपोर्ट का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान राष्ट्रपति के आगमन के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एम्स परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने एयरपोर्ट, सर्किट हाउस एवं बाबा मंदिर की रूटलाइन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों, लाइन एजेंसी, नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय कायम करते हुए कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि राष्ट्रपति का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन अधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला योजना अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को देवघर आ रही हैं। यहां वह 11 जून को बाबा धाम में जाकर दर्शन करेंगी। इसके बाद देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। यह कार्यक्रम 11 जून को दोपहर बाद ढ़ाई बजे होगा। इस समारोह में देवघर एम्स के एमबीबीएस के पहले बैच के 50 स्टुडेंट्स को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles