रामगढ़ : रामगढ़ जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। साल के अंतिम दिन बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पीछे संस्कार कॉलोनी में चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

दो घरों को बनाया गया निशाना
चोरी की यह घटना संस्कार कॉलोनी के दो सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के घरों में हुई। एक घटना रवि शंकर प्रसाद के घर में हुई। यह परिवार अयोध्या घूमने गया था और घर की देखरेख के लिए दर्शन नामक युवक को जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस रात चोरी हुई, दर्शन घर पर नहीं था। वहीं दूसरी घटना संतोष कुमार सिन्हा का घर की है। यह परिवार अंबिकापुर गया था और बंटी नामक युवक को घर की देखरेख का जिम्मा सौंपा था। चोरी के दिन बंटी भी मौजूद नहीं था।
चोरों की रणनीति
चोरों ने मुख्य गेट को छोड़कर अंदर ग्रिल तोड़ी और घर में प्रवेश किया। उन्होंने आराम से अलमारी और अन्य सामान खंगालते हुए घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ली। दोनों घटनाओं में समानता से यह अंदेशा है कि इन वारदातों को एक ही समूह ने अंजाम दिया है।
पुलिस कर रही है जांच
बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की जाएगी।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।