Ramgarh: रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरमांडू स्थित दयाल स्टील प्लांट में हथियारबंद लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपये के कॉपर वायर की लूट कर ली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने प्लांट के पीछे की बाउंड्री को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद हथियार के बल पर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया गया। बदमाशों ने मुख्य गेट खुलवाया और अपनी मिनी ट्रक प्लांट के भीतर ले आए। स्टोर रूम में रखे कॉपर वायर और अन्य कीमती सामान को ट्रक में लोड कर बदमाश आसानी से फरार हो गए।
अंदरूनी जानकारी के सहारे दिया वारदात को अंजाम
जिस तरह से लुटेरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया, उससे यह साफ होता है कि उन्हें प्लांट के अंदरूनी रास्तों और स्टोर रूम की पूरी जानकारी थी। पुलिस का कहना है कि लुटेरों के बीच एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल था, जिसे कार्यालय से लेकर क्रेशर और स्टोर तक जाने का पूरा रास्ता मालूम था।
सीसीटीवी कैमरे तोड़े, डीवीआर भी ले गए
वारदात के दौरान बदमाशों ने प्लांट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, ऑफिस में लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि घटना का कोई वीडियो सबूत न मिल सके। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में कोई भी फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाया।
बंगाल के लूट गिरोह की आशंका
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि घटना के तरीके से यह आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे पश्चिम बंगाल के किसी संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे गिरोह बंद या कम सक्रिय औद्योगिक इकाइयों को निशाना बनाते हैं, पहले रेकी करते हैं और फिर बड़ी संख्या में पहुंचकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कर्मियों को कमरे में किया गया बंद
प्लांट में तैनात सुरक्षा कर्मी गुणाकार सिंह ने पुलिस को बताया कि रात करीब ढाई बजे अपराधी प्लांट में घुसे। हथियार दिखाकर उन्हें बंधक बनाया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया। बदमाशों ने पहले स्टोर रूम के नीचे रखे सामान को उठाया, फिर ऊपर के दो कमरों का ताला तोड़कर कीमती कॉपर वायर ले गए। एक अन्य कमरे को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन दरवाजा फंस जाने के कारण वे वहां सफल नहीं हो सके। उस समय प्लांट में भूषण महतो, शंकर महतो, मदन कुमार, सुनील रवानी, चतुर मुंडा, सुदेश गुप्ता, मदन ठाकुर सहित कई कर्मी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
READ ALSO: JHARKHAND NEWS: झारखंड के मेगालिथ को जानेगी दुनिया, जानें क्या है राज्य सरकार की तैयारी

