Home » Jharkhand Ramgarh Police Action : रामगढ़ में डोडा तस्करी का पर्दाफाश, Punjab निवासी पति-पत्नी के खिलाफ F.I.R. दर्ज

Jharkhand Ramgarh Police Action : रामगढ़ में डोडा तस्करी का पर्दाफाश, Punjab निवासी पति-पत्नी के खिलाफ F.I.R. दर्ज

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने अवैध डोडा तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। मांडू थाना क्षेत्र से जब्त तीन करोड़ रुपये मूल्य के डोडा के मामले में पंजाब निवासी पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह तस्करी पति-पत्नी के आपसी गठजोड़ से संचालित की जा रही थी।

ट्रक से हो रही थी तस्करी

पुलिस ने पीबी 23 टी 1707 नंबर का ट्रक जब्त किया है, जो सविता पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। ट्रक का ड्राइवर और उसका पति, जसवंत पाल, लालरू गांव (डेराबस्ती, पंजाब) के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों फरार हैं, लेकिन ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी फौजन अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांडू थाना क्षेत्र के हेसागढ़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में छापेमारी की। ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए थे।

कैसे छुपाया गया था डोडा?

पुलिस जांच में पाया गया कि ट्रक में सफेद रंग के प्लास्टिक बैग्स में मुरही (पफ्ड राइस) और सोयाबीन भरा गया था। इन बैग्स में डोडा को मिक्स करके बड़ी चालाकी से छुपाया गया था। तलाशी के दौरान सविता पाल और जसवंत पाल के नाम से संबंधित दस्तावेज भी मिले।

ये सामग्री हुई बरामद

अवैध सूखा डोडा और सोयाबीन का मिश्रण: 1,926.526 किलोग्राम
मुरही (पफ्ड राइस): 611.22 किलोग्राम
बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल फोन

तस्करों की तलाश जारी

एसपी अजय कुमार ने बताया कि पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करी के इस गिरोह का पूरा भंडाफोड़ किया जाएगा।

Related Articles