Home » Jharkhand Ration Scam : राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई नहीं कर सरकार की बदनामी कराने में लगा है जिला प्रशासन : दिनेश तुंबलिया

Jharkhand Ration Scam : राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई नहीं कर सरकार की बदनामी कराने में लगा है जिला प्रशासन : दिनेश तुंबलिया

टोन्टो प्रखंड में राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर नाराज दिखे मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया कार्रवाई का आदेश, 04 अगस्त को ग्राम कुदामसादा में लगेगा जनता दरबार

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand ration scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर टोन्टो प्रखंड के ग्राम कुदामसादा के ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा से शिकायत की। शिकायत सुन मंत्री दीपक बिरुवा काफी नाराज दिखे। यह वाकया गत 28 जुलाई को बड़ा झींकपानी के टोटा मैदान चौक पर आयोजित सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में हुआ। ग्राम कुदामसादा के मुंडा मारतोम लागुरी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा और टोन्टो के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष जोरदार ढंग से राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत कर दी।

मंत्री बिरुवा ने मौके पर मौजूद बीडीओ ललित कुमार भगत को स्पष्ट रूप में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया और अभी के अभी ग्रामीणों को आश्वस्त कर जनता दरबार करने की तिथि तय करने को कहा। इसके बाद बीडीओ ललित कुमार भगत ने मौजूद ग्रामीणों को अगले 04 अगस्त को ग्राम कुदामसादा में लिसिमोती, बांदाबेड़ा और कुदमसादा के डीलरों को जनता दरबार में बुलाकर वंचित लाभुकों को राशन दिलाने की घोषणा कर दी। इसके बाद जाकर ग्रामीण शांत हो गए।


यह जानकारी झामुमो के टोन्टो पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार तुंबलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। तुंबलिया ने कहा कि टोन्टो प्रखंड के टोन्टो पंचायत के राशन डीलरों ने राशन लाभुकों के बीच नियमित रूप से राशन वितरण नहीं किए जाने को लेकर आए दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायत देते रहे, परंतु इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों को मंत्री दीपक बिरुवा पर भरोसा जताया और उम्मीद जागी है।

राशन माफिया पर गंभीर आरोप

इस पंचायत के राशन डीलरों ने नेटवर्किंग का बहाना बना कर एफसीआई गोदाम, झींकपानी से ही कथित रूप से चाईबासा के महाजनों के पास ऊंचे दाम पर राशन के सभी अनाज बेच दे रहे हैं। इसकी बारीकी से जांच होने पर इसमें संलिप्त महाजन और अधिकारी सामने आएंगे। टोन्टो पंचायत अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण कोई अधिकारी नहीं पहुंचता है।

महिला समूहों के जरिए हो रहा संचालन

ज्ञात हो कि टोन्टो पंचायत में 3 राशन डीलरों में दो राशन डीलर महिला समूह को आवंटित किया गया है। इसमें सेयां मसल महिला समूह लिसीमोती के डीलर के पास कई डीलर के टैग पर संचालित हैं। तुंबलिया ने कहा कि राशन डीलरों और अधिकारियों के शिथिल रवैये के कारण झारखंड सरकार की बदनामी हो रही है।

Read Also- Jharkhand Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, मास्टर माइंड विधु गुप्ता गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment