जमशेदपुर : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिला। इस दौरान संघ ने राज्यपाल को शुभकामनाएं दीं और झारखंड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
चार सूत्री मांग पत्र सौंपा
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक चार सूत्री मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के सात साल के कार्यानुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें समायोजित करने की मांग की गई। इसके अलावा, संघ ने 65 वर्ष की सेवा अवधि सुनिश्चित करने, ग्रॉस सैलरी के साथ महंगाई भत्ता देने, जेपीएससी द्वारा नियमित बहाली में 25 वरीयता अंक प्रदान करने और नियमित बहाली के बाद भी स्वीकृत पद पर कार्यरत आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की सेवा समाप्त नहीं करने की मांग की।
राज्यपाल ने दिया आश्वासन
संघ ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को बताया कि वर्षों पूर्व स्वीकृत पदों की तुलना में वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई है, और इसके कारण शिक्षकों के कार्यभार में भी वृद्धि हुई है। संघ की ओर से बताया गा है कि राज्यपाल ने इन मांगों पर गौर करते हुए उन्हें सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में शोभा देवी, प्रिया सिंह, नवनीत सिंह एवं डॉ. रामानुज पाण्डेय भी शामिल थे।